Recruitment 276 Apprentice Posts in the Bank : जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) ने विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में स्थित ब्रांच और ऑफिस में अप्रेंटिस (Handyman) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
उम्मीदवार वेबसाइट jkbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत कुल 276 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे. आधिकारिक Notification के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 14 मई को शुरू हुई और 28 मई को खत्म होगी।
Notification के अनुसार, कुल 276 अप्रेंटिस की भर्ती के अंतर्गत 31 पद जम्मू और 28 पद श्रीनगर के लिए है। जबकि 16 पद मुंबई, बारामुला और दिल्ली के लिए 13-13 पद हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा
• उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
फीस
• सामान्य वर्ग : 700 रुपए
• आरक्षित वर्ग : 500 रुपए
स्टाइपेंड
10,500 रुपए प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम बेसिस पर।
ऐसे करें आवेदन
• www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।
• लॉगिन करके सभी डिटेल्स दर्ज करें।
• अप्रेंटिसशिप अवसर पर क्लिक करें।
• “स्थापना नाम” बॉक्स में “जम्मू और कश्मीर बैंक” खोजें।
• जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा बनाए गए अवसर “बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट/फैसिलिटेटर V4.0” के लिए आवेदन करें।