10वीं पास के लिए ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 103 पदों पर हो रही है भर्ती, जानिए डीटेल्स

Central Desk
2 Min Read

ISRO Recruitment 2024 : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस Recruitment ड्राइव के माध्यम से कुल 103 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। बताते चलें इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 है। बताते चलें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

इन पदों पर होगी भर्ती

कल 103 पदों में मेडिकल ऑफिसर SD के 2 पद, मेडिकल ऑफिसर AC का 1 पद, साइंटिस्ट या इंजीनियर SC के 10 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट का 1 पद, टेक्नीशियन B के 43 पद, ड्राफ्ट्समैन के 13 पद और असिस्टेंट राजभाषा के 5 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शैक्षणिक योग्यता

इसरो की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा विभिन्न पदों के मुताबिक अलग-अलग है। बेहतर होगा इस बारे में जानने के लिए कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को चेक कर लें।

जैसे मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए एमबीबीएस किए गए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं टेक्नीशियन B और ड्रॉट्समैन B पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट जिनके पास संबंधित फील्ड में ITI डिप्लोमा हो वे आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को कई चरण की परीक्षा पास करनी होगी। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद पद के मुताबिक स्किल टेस्ट या इंटरव्यू लिया जाएगा।

अगले चरण में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का सेलेक्शन ही अंतिम होगा।

Share This Article