सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से जोबा मांझी ने दाखिल किया नॉमिनेशन पेपर, शिबू सोरेन ने…

Digital Desk
1 Min Read

Joba Manjhi Nomination : मंगलवार को सिंहभूम (Singhbhum) लोकसभा क्षेत्र से I.N.D,I.A गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी (Joba Manjhi) जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन (Nomination) पर्चा दाखिल किया।

सोमवार को उन्हें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने सिंबल (Symbol) दिया था।

आज नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले जोबा मांझी ने चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवास पर पति शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी नामांकन दाखिल करने के लिए चाईबासा रवाना हुईं।

इस दौरान बड़ी संख्या में JMM और कांग्रेसी नेता उनके साथ थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article