Eklavya Model Residential School Student will Go on ISRO Tour: चाईबासा जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) तोरसिंदुरी की 11वीं कला की छात्रा जोबा रानी सोरेन को 30 मई को इसरो एन आर SC हैदराबाद का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
बताते चले नेक्स्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कैंप परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को इसरो एन आर एस सी Hyderabad का भ्रमण करने का योजना है। जोबा रानी सोरेन के कैंप परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें या अवसर प्राप्त हुआ है।
वहीं विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका प्रीति बालमुचू उसके मार्गदर्शन हेतु इसरो Hyderabad साथ में जाएगी विद्यालय संचालन करता आसरा संस्था के सचिव ने छात्र युवरानी सोरेन एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं प्राचार्य उपप्राचार्य को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।