26 thousand teachers will be appointed in Jharkhand : शिक्षा मंत्री Ramdas Soren ने कहा है कि Supreme Court के आदेश के बाद Jharkhand में 26 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। इससे विद्यालयों में पठन -पाठन की स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी।
मंत्री चाईबासा परिसदन में शुक्रवार को Media से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दिख रही है, लेकिन कई बार कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उसे पूरा नहीं किया जा सकता है।
गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है, जिससे झारखंड में लगभग 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। जल्द ही इस पर कार्य करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी, जिससे बड़े स्तर पर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्र अनुपात में हर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हो। 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के बाद आगे भी इस पर कार्य किया जाएगा, जिससे झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बेहतर बनाया जा सके।