झारखंड में पारा मेडिकल स्टाफ के 2532 पदों पर होगी बहाली, 23 जनवरी से…

आयु में छूट नियमानुसार आरक्षित वर्गों को दी जाएगी। सामान्य वर्ग का परीक्षा शुल्क ₹,100 जबकि SC-ST को ₹50 देना होगा। इस संबंध में Notification जारी किया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

Jharkhand Staff Selection Commission: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पारा मेडिकल स्टाफ (Para Medical Staff) के 2532 पदों पर बहाली करेगा। 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकेंगे। उनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु में छूट नियमानुसार आरक्षित वर्गों को दी जाएगी। सामान्य वर्ग का परीक्षा शुल्क ₹,100 जबकि SC-ST को ₹50 देना होगा। इस संबंध में Notification जारी किया गया है। इसके लिए झारखंड पैरा मेडिकल ज्वॉइंट कम्प्टीटिव परीक्षा 2024 (JPMCCE 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

रेगुलर और बैकलॉग भारती का शॉर्ट नोटिस

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस वैकेंसी (Vacancy) में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 31 दिसंबर 2023 को JPMCCE 2024 के लिए जारी बैकलॉग (Backlog) और रेगुलर (Regular) भर्ती का शॉर्ट नोटिस चेक कर सकते हैं।

इन महत्वपूर्ण तिथियां पर दें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -23-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22-02-2024
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 26-02-2024
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि- 28-02-2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि- 01-03-2024

पदों का ब्यौरा

फार्मासिस्ट (नियमित) – 560
प्रयोगशाला तकनीशियन (नियमित) – 636
एक्स-रे तकनीशियन (नियमित) – 116
परिचारिका श्रेणी ए (नियमित) – 1173
फार्मासिस्ट (बैकलॉग) – 25
फार्मासिस्ट (बैकलॉग)  – 22

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article