बिना एग्‍जाम मिलेगी सरकारी नौकरी, 60 से 90 हजार तक सैलरी

Central Desk
2 Min Read

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। NMDC में कई पदों पर भर्ती निकली है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए चयन केवल Interview के आधार पर होगा, किसी प्रकार की लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं है।

चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिल सकता है। आवेदन करने से पहले NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर पूरी जानकारी चेक कर लें।

योग्यता

NMDC ने Executive ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित Engineering Branch में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास कम से कम 4 से 6 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 18 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को उनके अनुभव के आधार पर वेतन मिलेगा। जिनके पास 4 साल का अनुभव है, उन्हें 60,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। वहीं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है, उन्हें 90,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा। यह नौकरी संविदा के आधार पर होगी और उम्मीदवारों को देश में कहीं भी Posting मिल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार NMDC की आधिकारिक Website पर जाकर पूरी जानकारी और आवश्यक निर्देश अवश्य पढ़ें।

Share This Article