रेलवे में NTPC के 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट, देखिए डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती Notification जारी कर दिया है। NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Digital Desk
2 Min Read

RRB NTPC Vacancy 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती Notification जारी कर दिया है। NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

रिक्तियों में Station Master, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क जैस पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार indianrailways.gov.in पर जाकर 14 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है।

अंडर ग्रेजुएट लेवल की NTPC भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

पदों का ब्योरा

० अंडर ग्रेजुएट NTPC पद

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद
अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)- 361 पद
ट्रेन क्लर्क- 72 पद

- Advertisement -
sikkim-ad

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2022 पद

० ग्रेजुएट लेवल NTPC पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद
स्टेशन मास्टर- 994 पद

आयु सीमा

इस बार सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इसलिए Undergraduate लेवल भर्ती में आयु सीमा 18-33 वर्ष और ग्रेजुएट लेवल भर्ती में 18-36 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी।

Share This Article