ONGC में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Central Desk
1 Min Read

ONGC Recruitment: ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC) ने जूनियर कंसल्टेंट और Associate Consultant के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियाँ एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता:

• ITI, Diploma या डिग्री धारक
• संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव अनिवार्य

चयन प्रक्रिया:

• लिखित परीक्षा
• इंटरव्यू

वेतन:

• जूनियर कंसल्टेंट: प्रति माह 40,000 रुपये
• Associate Consultant: प्रति माह 66,000 रुपये

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन प्रक्रिया:

1. ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं।
2. करियर पेज पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
3. आवेदन फॉर्म भरकर ईमेल के माध्यम से shukla_asish@ongc.co.in या sekhar_nikku@ongc.co.in पर भेजें।
4. आवेदन फॉर्म को ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है।

आवेदन भेजने का पता: सतह प्रबंधक का कार्यालय, प्रथम तल, KDM भवन पलवासना चौकरी, मेहसाणा-384003

Share This Article