Recruitment in Cabinet Secretariat : सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए कैबिनेट सचिवालय (Cabinet Secretariat) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (Deputy Field Officer) के कुल 160 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 है। बताते चलें इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको ऑफलाइन भी आवेदन भेजना है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने कंप्यूटर साइंस या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में से किसी एक विषय में BE या B.tech की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली हो।
इसके अलावा कैंडिडेट का GATE परीक्षा पास होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। GATE स्कोर के आधार पर चयन किया जाएगा।
इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू आयोजित होगा। इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा। इन पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा।
सारे चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा।
ऑफलाइन भी भेजना है आवेदन
बताते चलें इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको ऑफलाइन भी आवेदन भेजना है। इसके लिए लास्ट डेट के पहले फॉर्म भरें, उसमें सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाएं और उनको स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट से इस पते पर भेज दें। आवेदन के साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं।
आवेदन भेजने का पता है – पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली 110003। फॉर्म डाउनलोड करने का एप्लीकेशन लिंक वेबसाइट से मिलेगा।