SBI में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स

अभियान के जरिए डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Central Desk
2 Min Read

SBI SCO Jobs 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बड़े काम की है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस भर्ती अभियान के जरिए विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी (SCO) के 1497 पदों को भरेगा।

अभियान के जरिए डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चयन प्रक्रिया

डिप्टी मैनेजर पद के लिए चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और परतदार इंटरैक्शन शामिल है। इंटरैक्शन 100 अंकों का होगा और इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरैक्शन होगा। परीक्षा नवंबर 2024 में आयोजित होने की संभावना है।

परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगे और यह 100 अंकों की होगी, जिसकी अवधि 75 मिनट होगी। सफल उम्मीदवारों को इंटरैक्शन के लिए बुलाया जाएगा, जो 25 अंकों का होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य/EWS/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देना होगा। जबकि SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Share This Article