युनाइटेड, स्कॉटलैंड के पूर्व मैनेजर जोचार्टी का 92 साल की उम्र में निधन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लंदन: स्कॉटलैंड फुटबाल टीम और इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर टॉमी डोचार्टी का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अपने 27 साल के लंबे करियर में उन्होंने 12 क्लबों को कोचिंग दी।

बयान में कहा गया, टॉम शांति से चले गए, उनका परिवार उनके घर पर उनके इर्दगिर्द था।

वह काफी प्यारे पति, पिता थे। उनकी काफी याद आएगी।

हम चाहते हैं कि इस समय हमारी निजता का ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा कोई और टिप्पणी नहीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रेस्टन नॉर्थ एंड के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर 300 मैच खेलने वाले डोचार्टी 1971-72 में स्कॉटलैंड के मैनेजर रहे।

वह हालांकि मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ काम करने के लिए काफी मशहूर रहे।

इंग्लिश क्लब के साथ वह 1972 से 1977 तक रहे।

मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक बयान में कहा, हम टॉमी डोचार्टी के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं।

उन्होंने क्लब को 1977 में एफए कप दिलवाया था। क्लब में सभी लोग टॉमी को श्रद्धंजलि देते हैं।

Share This Article