जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल एकसाथ इस फिल्म में मचाएंगे धमाल

News Alert
1 Min Read

मुंबई: जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल की आगामी Film का ऐलान मंगलवार को हो गया है। इस Film का टायटल ” 100 %”होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक पारिवारिक मनोरंजक Film होगी। यह फिल्म बड़ी भारतीय शादी और जासूसों की दीवानगी की पृष्ठभूमि पर बन रही है, जो कॉमेडी, एक्शन और उथल पुथल संग मनोरंजन से भरपूर होगी।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल की चौकड़ी को देखना दिलचस्प होगा। फिल्म को लेकर ये सभी सितारे काफी उत्साहित हैं। वहीं Fans भी इस फिल्म की Announcement के बाद इस चौकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।

अगले साल दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई

रिपोर्ट्स के अनुसार इस Film की Shooting अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। वहीं मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई है। साजिद खान द्वारा निर्देशित इस Film को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

Share This Article