जॉनसन & जॉनसन के बेबी पाउडर से कैंसर होने का मामला आया सामने, अदालत ने लगाया 154 करोड़ जुर्माना

इससे पहले भी जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट्स को लेकर कई मामले आ चुके हैं, जिसमें कंपनी को हर्जाना भरना पड़ा है

News Aroma Media
2 Min Read

वाशिंगटन: Johnson & Johnson के बेबी पाउडर (Baby Powder) से कैंसर होने का मामला सामने आने के बाद एक अमेरिकी अदालत ने कंपनी पर 154 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।

इससे पहले भी जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट्स (Johnson & Johnson Products) को लेकर कई मामले आ चुके हैं, जिसमें कंपनी को हर्जाना भरना पड़ा है।

जॉनसन & जॉनसन के बेबी पाउडर से कैंसर होने का मामला आया सामने, अदालत ने लगाया 154 करोड़ जुर्माना-Johnson & Johnson's baby powder caused cancer, the court imposed a fine of 154 crores

एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज को करना होगा  154 करोड़ रुपये का भुगतान

जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर (Johnson & Johnson’s Baby Powder) की वजह से उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ और उसे कैंसर का सामना करना पड़ा।

अमेरिका के ऑकलैंड में डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट (Default state court) ने कंपनी को जॉनसन बेबी टैल्कम पाउडर से कैंसर होने का दोषी ठहराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (Anthony Hernandez Valadez) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। जॉनसन एंड जॉनसन को कैंसर पीड़ित शख्स एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज को 154 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

जॉनसन & जॉनसन के बेबी पाउडर से कैंसर होने का मामला आया सामने, अदालत ने लगाया 154 करोड़ जुर्माना-Johnson & Johnson's baby powder caused cancer, the court imposed a fine of 154 crores

एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज ने कहा…

एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (Anthony Hernandez Valadez) ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है।

Johnson & Johnson के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का Baby Powder विशेष सफेद बोतलों में बेचा जाता है। ऐसे में इसमें कभी भी एस्बेस्टस नहीं होता है।

ये सुरक्षित है और कैंसर का कारण नहीं बन सकता है। अधिकारियों का कहना है कि वे मुकदमों के साथ-साथ अरबों की कानूनी फीस और खर्चों से बचने के लिए एक समझौते की मांग कर रहे हैं।

Share This Article