रांची: Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) को अवैध पत्थर खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में गुरुवार पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए दिल्ली से ED के संयुक्त निदेशक कपिल राज बुधवार को रांची पहुंच गए है। ED ने विशेष संदेशवाहक के जरिए मुख्यमंत्री को समन भेजा है।
संभावना है कि मुख्यमंत्री ED के समन के विरुद्ध कोर्ट जा सकते हैं। विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद वे इस संबंध में निर्णय लेंगे।
जानकारी के मुताबिक ED ने अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार उनके बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, (IAS officer Pooja Singhal) नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर उन्हें समन किया है।
तीन समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ED कानून सम्मत कार्रवाई करेगी
ED को पूर्व में छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था, जिसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ाचेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित (Check book signed) थे।
जानकारी के अनुसार अगर पहले समन पर मुख्यमंत्री ED के कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, तो उन्हें ED फिर समन करेगी। तीन समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ED कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।