कोडरमा: संयुक्त ट्रेड यूनियन (Trade Unions) मंत्र कोडरमा (Koderma) के तत्वावधान में शुक्रवार को देशव्यापी विरोध दिवस (Nationwide Protest Day) के माध्यम से स्मार पत्र कोडरमा उपायुक्त के द्वारा राष्ट्रपति को 31 सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया।
स्मार पत्र सौंपने के पूर्व कर्मा मेडिकल कॉलेज (Medical College) के परिसर में सीटू, एआईटूआईसी, एआईसीसीटीयू, आईएनटीयूसी ने एक दिवसीय धरना दिया।
धरना की अध्यक्षता मजदूर नेता विनोद पासवान ने जबकि संचालन संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच (United Trade Union Forum) के संयोजक रमेश प्रजापति ने किया।
धरना में चार श्रम संहिताओं लेबर कोड को रद्द करने, सार्वजनिक उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं (Public Services) का निजीकरण बंद कने, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन एनएमपी रद्द करने, सभी कामगारों को न्यूनतम मजदूरी 26 हजार प्रति माह सुनिश्चित करने, सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) 10 हजार सुनिश्चित करने सभी सर्वकालिक कार्यों का ठेकेदारी करण बंद करने, अग्निपथ जैसी सभी योजनाएं रद्द करने एनपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने आदि सवालों को लेकर धरना दिया गया।
धरना को संबोधित करते हुए सीपीआई (CPI) जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है मजदूर किसान नौजवान महिलाएं छात्र-छात्राएं (Students) सुरक्षित नहीं है।
नौजवान एवं देश की बच्चियों अपने अधिकार को लेकर सड़क पर आते हैं तो उन पर डंडा बरसाई जाती है।