सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज…

हम आपके लिए हंसने का एक छोटा सा बहाना ले कर आए है। इन चुटकुलों को पढ़कर आपका भी तनाव दूर हो जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

Jokes in Hindi : हंसना हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। कई लोग छोटी छोटी बातों पर हंस देते हैं तो कई लोग हंसने का भी बहाना खोजते हैं।

हम आपके लिए हंसने का एक छोटा सा बहाना ले कर आए है। इन चुटकुलों (Jokes) को पढ़कर आपका भी तनाव दूर हो जाएगा।

सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज… - Laugh for health, make others laugh, listen and tell jokes, doctor-patient…

पत्नी और पत्नी का चुटकुला

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।

सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज… - Laugh for health, make others laugh, listen and tell jokes, doctor-patient…
रमेश और जज का चुटकुला

जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
रमेश- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज… - Laugh for health, make others laugh, listen and tell jokes, doctor-patient…
सोनू और डॉक्टर का चुटकुला

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज… - Laugh for health, make others laugh, listen and tell jokes, doctor-patient…

दुकानदार और महिला का चुटकुला

महिला- सही रेट लगाओ भईया…, हम हमेशा इसी दुकान से सामान ले जाते हैं।
दुकानदार- भगवान से डरो बहन जी, हमारी दुकान की तो कल ही ओपनिंग हुई है।

सेहत के लिए हंसिए, औरों को भी हंसाइए, जोक्स सुनिए और सुनाइए, डॉक्टर-मरीज… - Laugh for health, make others laugh, listen and tell jokes, doctor-patient…

दुकानदार और वकील साहब का चुटकुला

Valentine’s Day  के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए…..
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना?
शाम को मिलो, I love you

दुकानदार- ये क्या मामला है?
वकील साहब- पिछले Valentine’s Day  पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं दुकानदार के उड़े होश!

Share This Article