पुडुचेरी: पुडुचेरी में दो अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।
पुडुचेरी स्थित तमिल दैनिक के संस्थापक टी. उदयनारायणन बुधवार रात अपने दोपहिया वाहन से वापस घर लौट रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी और वह गिर गए। युवकों ने उनके चेहरे व सिर पर वार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
हमलावर वहां से चले गए जिसके बाद खून से लथपथ उदयनारायणन ने अपने बेटे को बुलाया और खुद को इंदिरा गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल और स्नातकोत्तर संस्थान (आईजीजीजीएच एंड पीजीआई) में भर्ती कराया।
हालांकि, उदयनारायणन ने पुलिस को बताया कि वह दोषियों की पहचान नहीं कर सके। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुडुचेरी के पत्रकार संघ ने उदयनारायणन पर हमले का विरोध किया और पुलिस और गृह मंत्री ए. नमस्सिवयम से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय दिलाने का आह्वान किया।