झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए करेंगे सकारात्मक कोशिश: स्पीकर

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: सूबे में पत्रकारहितों के लिए संघर्षरत पत्रकार संगठन झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (जेयूजे) के तत्वावधान में बुधवार को पत्रकारों की दशा और दिशा पर एक सेमिनार सह पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन हटिया स्थित नन्दन कानन पैलेस में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जेयूजे की रांची महानगर इकाई के द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और हटिया के विधायक नवीन जायसवल उपस्थित थे।

मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के बाद उनकी जिमेवारी बढ़ गयी है कि वे इस बात को सरकार तक पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि पूरी संवेदना के साथ वे इस बात को सरकार के पटल पर रखेंगे, ताकि पत्रकारों की समस्याएं दूर हो सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के पत्रकारों की पीड़ा को कम करने की उनकी कोशिश होगी।

वे जरूर इन मसलों को सरकार के समक्ष रखने का काम करेंगे। उरांव ने कहा कि वे प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारों के लिए खड़े हैं।

बन्ना गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की पीड़ा को वह बहुत शिद्दत के साथ महसूस करते हैं।

यही कारण है कि सरकार जल्द ही पत्रकारों के लिए राहत की योजना लेकर आएगी। गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका सार्थक रिजल्ट सामने आएगा। नवीन जायसवाल ने कहा कि पत्रकारहित में वे सदन में आवाज़ बुलंद करेंगे।

सरकार से मांग करेंगे कि सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें और पत्रकारों का अधिकार उन्हें दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष रजीव नयन, प्रदेश कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, प्रदीप अग्रवाल, सुदाम प्रधान, कयूम खान, उपेंद्र गुप्ता, श्रीमत चटर्जी, सुदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article