बिहार

JP नड्डा का चिराग पासवान को न्यौता, गठबंधन की बैठक में…

NDA के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप NDA सरकार के देश के विकास को गति देने की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं

पटना: Bihar में गठबंधन को मजबूत करने का प्रयासों से तहत BJP ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ( Janshakti Party (Ram Vilas)) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दिल्ली में 18 जुलाई को होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया है।

इसके लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने चिराग पासवान को पत्र लिखा है।JP नड्डा का चिराग पासवान को न्यौता, गठबंधन की बैठक में... JP Nadda invites Chirag Paswan to the alliance meeting...

18 जुलाई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में NDA की बैठक होनी तय

जेपी नड्डा ने लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का अहम साथी है।

NDA के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप NDA सरकार के देश के विकास को गति देने की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं।

उन्होंने लिखा है कि 18 जुलाई को सायं पांच बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में NDA की बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं।

नड्डा ने लिखा है कि NDA के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है, बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुदृढ़ता प्रदान करता है।

NDA के साथी दलों की बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।

JP नड्डा का चिराग पासवान को न्यौता, गठबंधन की बैठक में... JP Nadda invites Chirag Paswan to the alliance meeting...

चिराग पासवान से नित्यानंद राय ने की मुलाकात

उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान से दिल्ली स्थित उनके आवास पर शुक्रवार रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच देर रात खाने के टेबल पर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। नित्यानंद राय से चिराग की एक हफ्ते में दूसरी मुलाकात है।

इससे चिराग की BJP में शामिल होने की संभावना को और बल मिल गया है। बताया जा रहा है कि चिराग की शर्तों पर BJP ने सहमति जताई है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker