फिर दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं जेपी नड्डा

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 जनवरी को बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। जेपी नड्डा इस दो दिवसीय दौरे पर बोलपुर जा सकते हैं।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी जनवरी में बंगाल आ रहे हैं।

वह 12 जनवरी को राज्य में आएंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में बंगाल की यात्रा करने वाले हैं।

जेपी नड्डा के दो दिवसीय बंगाल दौरे के बारे में भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वह अपने दौरे के दौरान पार्टी की सांगठनिक बैठक करेंगे।

उसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी और वे सारे केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे, जिन्हें बंगाल में विभिन्न जोन का सर्वे करने के लिए नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल को 12 जोन में विभक्त कर 12 केंद्रीय नेताओं को जमीनी स्थिति का आकलन करने के काम में लगाया है।

इसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय, अरविंद मेनन और शिव प्रकाश पहले से बंगाल में मौजूद हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

जेपी नड्डा का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह इन सभी नेताओं से मुलाकात कर रिपोर्ट लेंगे।

इसके अलावा वह प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही यहां हिंसा का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय नेताओं का दौरा सहायक माना जा रहा है।

Share This Article