संसद परिसर में गूंजा कांग्रेस नेता धीरज साहू के ठिकानों पर मिला कैश कांड, BJP ने…

इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों के साथ सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई

News Aroma Media
1 Min Read

JP Nadda On Congress Cash Scandal: कांग्रेस का कैश कांड (Congress Cash Scandal) सोमवार को संसद परिसर में भी गूंजा। IT Raid में कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) से जुड़े परिसरों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है।

इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी सांसदों के साथ सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

जेपी नड्डा ने मांगा जवाब

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कैश कांड पर कांग्रेस से जवाब मांगा है। साथ ही सभी सांसदों ने मांग की कांग्रेस को इस भ्रष्टाचार पर बयान देना चाहिए। कांग्रेस बताए कि 300 करोड़ रुपये कहां से आए। कांग्रेस को जनता के सामने जवाब देना चाहिए। मगर कांग्रेस की चुप्पी से जाहिर है कि वह भ्रष्टाचार की पर्याय है।

Share This Article