वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय UP दौरे पर हैं। वो गुरुवार रात वाराणसी (Varanasi) पहुंचे।
उनके साथ UP के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद थे। शुक्रवार को उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath Dham) के दर्शन किए।
इससे पहले काल भैरव के दर्शन पूजन के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ने एक साथ चाय की चुस्की ली।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कमर कसी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कमर कस ली है। इसी क्रम में नड्डा और CM योगी गाजीपुर (Ghazipur) में चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद पुलिस लाइन हेलीपैड (Helipad) पहुंचे और हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए।
यहां वे पवहारी बाबा आश्रम (Pavhari Baba Ashram) में दर्शन-पूजन के बाद वहां आयोजित बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर में गाजीपुर के बंसी बाजार स्थित नंद रेजीडेंसी (Nand Residency) में पूर्व सैनिकों संग संवाद करेंगे, उन्हें सम्मानित भी करेंगे।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 1.30 बजे ITI मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे मिशन 2024 की तैयारी बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, लालंगज समेत पूर्वांचल की 14 सीटें अभी BJP के पाले में नहीं है।
लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ (Azamgarh) की सीट भले हाथ आ गई पर सामान्य चुनाव में यह राह आसान नहीं दिखती। गाजीपुर जिले (Gazipur District) में सैनिकों के सर्वाधिक परिवार हैं।
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए
जेपी नड्डा और CM योगी के 20 जनवरी यानि आज गाजीपुर के पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन एवं ITI मैदान में जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है।
गुरुवार को ADG राजकुमार, IG के सत्यनरायण, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह (Omveer Singh) ने पुलिस लाइन सभागार में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल, CO, PAC और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।