जेपी नड्डा तीन से पांच जनवरी तक रहेंगे झारखंड में

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में झारखंड आएंगे। वह तीन, चार एवं पांच जनवरी तक झारखंड प्रवास पर रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रमों, बैठकों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही पूरे देश का भ्रमण कर संगठन को और मजबूत बनाने के इरादे से विभिन्न राज्यों में प्रवास कर पार्टी के सभी स्तर के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने की रणनीति बनायी है।

इसके तहत अगले वर्ष 2021 में सबसे पहले वे तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2019 में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाने से हतोत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं में जेपी नड्डा एक बार फिर से उत्साह का संचार पैदा करने की कोशिश करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें टॉस्क सौंपा जाएगा ताकि आगामी कुछ महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा समर्थक प्रत्याशियों को सफलता मिल सके।

Share This Article