JPHCL झारखंड के 3 जिलों में करेगा विभिन्न निर्माण कार्य, राशि मंजूर,अब…

इससे 10.69 करोड़ की लागत से गिरिडीह जिले के IRB नौ में चारदीवारी और कंसर्टिना कॉइल फेंसिंग का निर्माण कराया जायेगा

News Aroma Media
1 Min Read
Jharkhand Police

Ranchi JPHCL: झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिडेट (JPHCL) राज्य के तीन जिलों में 19.43 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य करायेगी। इन जिलों में जामताड़ा, गोड्डा और गिरिडीह शामिल है।

बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में राशि स्वीकृत कर दी है। इससे 10.69 करोड़ की लागत से गिरिडीह जिले के IRB नौ में चारदीवारी और कंसर्टिना कॉइल फेंसिंग (Concertina Coil Fencing) का निर्माण कराया जायेगा।

साथ ही 2.69 करोड़ से गिरिडीह जिले के आईआरबी नौ में सात वॉच टावर और दो गेटों का निर्माण कार्य होगा।

इसके अलावा 1.46 करोड़ की लागत से जामताड़ा जिले के नाला CDPO का भवन निर्माण और 1.43 करोड़ से जामताड़ा पुलिस लाइन में मैगजीन भवन का निर्माण कराया जायेगा। जबकि 3.16 करोड़ की लागत से गोड्डा जिले के राजाभीटा थाना का निर्माण कार्य होगा।

Share This Article