JPSC पीटी की हो CBI जांच: बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) पीटी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस परीक्षा घपले के आरोपितों को सरकार बचा रही है।

सोमवार को विधानसभा के बाहर भाजपा विधायक दल के नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में जेपीएससी मामले पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है तो सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है।

मरांडी ने कहा कि जेपीएससी में सरकार का हस्तक्षेप है। इसलिए इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञापन में कहा गया था कि ओएमआर सीट जारी किया जाएगा लेकिन आज तक जारी नहीं किया गया।

इससे साफ है कि इसमें भारी गड़बड़ी हुई है। छात्र सड़कों पर नहीं आते तो सीरियल रिजल्ट भी रद्द नहीं होता। मुख्यमंत्री बताएं, जो छात्र सड़क पर हैं वे स्थानीय नहीं हैं क्या।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री को अब सभी जगह भाजपा ही दिखाई दे रहा है। मरांडी ने कहा कि जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को मुख्यमंत्री बचा रहे हैं। भाजपा ऐसे नहीं होने देगी।

Share This Article