रांची: Jharkhand Public Service Commission झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) की ओर से सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी गयी है।
इस संबंध में सूचना वेबसाइट पर दे दी गयी है। इस सूचना के मुताबिक 12 सितंबर को परीक्षा हो सकती है।
हालांकि आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बाद में आयोग की वेबसाइट पर दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से आठ फरवरी को विज्ञापन जारी किया गया था।
इस विज्ञापन के जरिये कुल 252 पदों में बहाली करनी है। जिसमें उपसमाहर्ता के 44, पुलिस उपाधीक्षक के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 02, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं. जिसके बाद 15 फरवरी से 15 मार्च तक पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन भराये गये।
जारी विज्ञापन के मुताबिक 2 मई 2021 को प्रारंभिक परीक्षा लेने की बात कही गयी थी।
इससे पहले पीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढाया गया। उम्मीदवारों को इसके लिए 21 मार्च तक का अवसर दिया गया।
इसके बाद 26 मार्च को नोटिस जारी करते हुए उम्मीदवारों को आवेदन में हुई गलतियों में सुधार का मौका दिया गया था।
इसके लिए 5 अप्रैल तक का समय दिया गया था। आयोग की ओर से 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी की गयी थी।
इस संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए पांच साल से अधिक आवेदन आये हैं।