JPSC Application: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता (Jharkhand Combined Civil Services Competition) परीक्षा-2023 के लिए आवेदन गुरुवार से शुरू हो गया है।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के लिए अधिसूचना 27 जनवरी को जारी की थी। इस बार झारखंड PCS परीक्षा 342 पदों के लिए किया जाना है।
JPSC के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन
झारखंड सिविल सेवा (Jharkhand Civil Service) परीक्षा-2023 के लिए उम्मीदवार JPSC के आधिकारिक Website से आवेदन कर सकते हैं। फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर दिए गए लिंक से Online Application Section में जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार इस पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
आवेदक की योग्यता
JPSC की अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा की गणना तिथि एक अगस्त, 2024 और अधिकतम आयु सीमा की गणना तिथि एक अगस्त 2017 निर्धारित की गयी है।
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा में Jharkhand के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए JPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं।