JPSC Exam : कड़ी सुरक्षा के बीच हुई 7th JPSC प्रारंभिक परीक्षा, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: JPSC Exam जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 38 केंद्रों पर पर रविवार को सातवीं जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण डीसी माधवी मिश्रा ने किया।

रामगढ़ कॉलेज, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल एवं सुभाष चौक के समीप स्थित छावनी कन्या मध्य विद्यालय पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया।

इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों, प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित कराने सहित अन्य निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा से भी बात की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही परीक्षा आयोजित होनी है।

परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बेहतर तरीके से होनी चाहिए , ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके।

Share This Article