JPSC ने सिविल सेवा पीटी परीक्षा का जारी किया संशोधित रिजल्ट, गलत उत्तर के लिए…

Central Desk
2 Min Read

JPSC Revised Result Released : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission) यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं, 12वीं तथा 13 वीं सिविल सेवा पीटी का मंगलवार को फिर से संशोधित उत्तर (Revised Answer) जारी किया है।

इससे पूर्व आयोग ने 13 अप्रैल को भी संशोचित फाइनल उत्तर जारी किया गया था। मंगलवार को दोबारा जारी संशोधित उत्तर में पेपर-01 में एक प्रश्न के सभी विकल्प गलत थे, इसलिए अभ्यर्थियों को पूरे दो अंक मिलेंगे।

सीरीज ए में प्रश्न संख्या तीन, सीरीज वी में 31, सीरीज सी में 53 तथा सीरीज डी में प्रश्न संख्या 74 के सभी विकल्प गलत थे। इसी पेपर में एक प्रश्न को दी विकल्प सही थे, इसलिए जो अभ्यर्थी दोनों में किसी एक का विकल्प चुने होंगे, उन्हें पूरे अंक मिलेंगे।

सीरीज A में प्रश्न संख्या 22, सीरीज बी में 50, सीरीज सी में 72 तथा सीरीज सी में प्रश्न संख्या 93 के बी तथा सी विकल्प सहीं हैं। दो उत्तर फिर से संशोधित किए गए हैं।

पेपर-02 में सीरीज A के प्रश्न संख्या 66, सोरीज V के 91, सीरीज सी के 18 तथा सीरीज डी के प्रश्न संख्या 42 के सभी विकल्प गलत थे, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को दो अंक मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी प्रकार सीरीज A के प्रश्न संख्या 72, सीरीज B के 97, सीरीज C के 24 तथा सीरीज G के प्रश्न संख्या 48 के सभी विकल्प गलत थे, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को दो अंक मिलेंगे।

इस पेपर में तीन प्रश्न के उसर फिर से संशोधित किये गये हैं।

इससे पूर्व 13 अप्रैल को जारी Model उत्तर में पेपर- 01 में दो प्रश्न के सभी विकल्प गलत रहने के कारण प्रत्येक प्रश्न के दो अंक दिये गये हैं, तथा नी उत्तर संशोधित किये गये थे. जबकि पेपर-02 में एक प्रश्न के दो विवाल्प सही थे।

अब आयोग की ओर से PT result जारी करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Share This Article