Jharkhand Eligibility Test: झारखंड के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में Assistant Professor की बहाली के लिए पहली बार 2007 में झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) हुआ था। उसके बाद 16 साल का गैप।
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने परीक्षा का आयोजन किया था और उसके द्वारा बहाली भी की गई थी। अब यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि मई-जून में फिर जेट का आयोजन हो सकता है।
Jharkhand Public Service Commission ने इस संबंध में गुरुवार को सूचना जारी की है।
इसी परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में भी एडमिशन होगा और अब PHD के लिए अलग से यूनिवर्सिटी के आधार पर टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर दे दी जाएगी। जेट का आयोजन रूल फॉर झारखंड Eligibility Test for Assistant Professor एंड Admission in PhD in University and College of Jharkhand-2024 के तहत किया जाएगा।