JPSC परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है।

अब उम्मीदवार 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के बाद परीक्षा फीस 22 मार्च तक जमा की जा सकती है।

आवेदन के दौरान वेबसाइट में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है।

आयोग की वेबसाइट पर इससे संबंधित नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं जेपीएससी परीक्षा के माध्यम से 252 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 44, डीएसपी के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के दो, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निबंधक कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदिधकारी के 17 पद हैं।

कुल पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 114, एसटी के 64, एससी के 22, ओबीसी वन के 22, ओबीसी टू के लिए 11 और इडब्ल्यूएस के 22 पद हैं।

नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 02 मई को ली जायेगी। इससे पहले परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च तक तक निर्धारित थी।

Share This Article