JPSC civil service Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसका Notification आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कितने पदो पर होगी नियुक्ति
कुल 342 पदों के लिए नियुक्ति परीक्षा ली जाएगी। Online आवेदन भरने की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो रही है। यह 29 फरवरी की शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।
इस तारीख तक फीस जमा
परीक्षा शुल्क (Examination Fee) का भुगतान 1 मार्च तक किया जा सकेगा। प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 17 मार्च रखी गई है।
सालों पर इतनी अधिक पदों पर होगी भर्तियां
इस बार ली जाने वाली सिविल सेवा (Civil Services) परीक्षा में अब तक जितनी भी परीक्षाएं ली गई हैं, उसमें सबसे अधिक सीट हैं। 24 साल में 10 सिविल सेवा परीक्षा ली गई, जिसमें सबसे अधिक 2023 के विज्ञापन में है।
प्रथम सिविल सेवा में 64, दूसरे में 172, तीसरे में 242, चौथे में 219, पांचवीं सिविल सेवा में 277, छठी सिविल सेवा में 326 और सातवीं-10वीं सिविल सेवा (Civil Services) की परीक्षा में 252 रिक्तियां थीं।
JPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार उम्मीदवारों के अधिकतम उम्र की गिनती 1 अगस्त 2017 से की जाएगी।
जबकि न्यूनतम उम्र की गिनती 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। Notification में कहा गया है कि आयु सीमा में मिलने वाली छूट का प्रावधान केवल 2023 की परीक्षा के लिए ही मान्य होगा।