JPSC Paper Leak Case: पेपर लीक और Question Paper की सेटिंग में गलती के आरोपों और परीक्षा रद्द करने की मांगों के बीच झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) चुपचाप अपना काम करता जा रहा है।
JPSC ने 17 मार्च को हुई 11वीं सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा (PT) का आंसर-की (Answer Key) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अपने सेट का Answer key देख सकते हैं।
24 से 30 मार्च तक कर सकते हैं आपत्ति
JPSC की ओर से बताया गया है कि अगर किसी अभ्यर्थी को अपने मॉडल उत्तर पर कोई आपत्ति या सुझाव है, तो वह मॉडल उत्तर के विरुद्ध अपनी आपत्ति या सुझाव 24 से 30 मार्च की शाम पांच बजे तक दर्ज कर सकता है।
अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आयोग की वेबसाइट पर E-mail ID, फोन नंबर, कैंडिटेट ID, Password डाल कर विषय के अनुसार क्वेश्चन के विरुद्ध आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी को आपत्ति जताने का सोर्स भी बताना जरूरी होगा।