रांची: JPSC ने परीक्षा कैलेंडर (Exam Calendar) जारी कर दिया है। जारी किया गया यह Calander अगले तीन महीने तक का है।
इसमें बताया गया है कि 17 जनवरी से इंटरव्यू (Interview) शुरू कर दिए जाएंगे और इसे 28 मार्च तक चालू रखा जाएगा।
बता दें कि आयोग (Commission) ने पिछले तीन माह में एक हजार से ज्यादा नियुक्तियां और दर्जनों प्रोन्नति की प्रक्रियाओं को पूरा किया।
इसमें मुख्य रूप से सहायक अभियंता, Medical Officer, पशु चिकित्सक व विश्वविद्यालयों के विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक शामिल हैं।
डॉ मेरी निलिमा केरकेट्टा अपने अधिकारियों और कर्मियों सहित कृतसंकल्पित
JPSC की अध्यक्ष डॉ मेरी निलिमा केरकेट्टा अपने अधिकारियों और कर्मियों सहित कृतसंकल्पित हैं कि अब तक की सभी लंबित नियुक्ति प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए।
आयोग को प्राप्त होने वाली सभी नियुक्ति की अधियाचना का भी निबटारा जल्द से जल्द पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से कर लिया जाए।
इन तिथियों में लिए जाएंगे Interview
असिस्टेंट प्रोफेसर (Philosophy) 17 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (Biology) 24 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (खोरठा) 31 जनवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) एक-दो फरवरी
दंत चिकित्सक सात से नौ फरवरी
असिस्टेंट इंजीनियर 13-14 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) 15 फरवरी
पोलिटेक्निक – रसायनशास्त्रत्त् 21 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (नागपुरी) 24 फरवरी
पोलिटेक्निक – सिविल 28 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) एक से तीन मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी) नौ-10 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू) 15-16 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर (Economics) 21-22 मार्च
असिस्टेंट प्रोफेसर (पंचपरगनिया) 27-28 मार्च