JPSC ने जारी किया विज्ञापन, 252 पदों के लिए ली जाएगी परीक्षा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जेपीएससी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी।

झारखंड लोक आयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2021 को रात 11 बजकर 45 मिनट तक किया जा सकता है।

वहीं इसके लिए परीक्षा शुल्क 16 मार्च को रात 11.45 तक जमा किया जा सकता है।

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र की गणना 1 मार्च 2021और अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2016 से होगी।पीटी में सामान्य ज्ञान के दो पेपर होंगे दोनों पेपर 200 नंबर के होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हर सवाल दो नंबर का होगा। जेपीएससी की ओर से कुल 252 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी।

जारी विज्ञापन में उप समाहर्ता के 44, डीएसपी के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2,सहायक नगर आयुक्त के 65, शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक के 10 ,सहायक निबंधक के 6, सहायक निदेशक के दो,नियोजन पदाधिकारी के नौ, और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल है। कुल पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 114, एसटी के 64, एससी के 22, ओबीसी वन के 22, ओबीसी टू के लिए 11 और इडब्ल्यूएस के 22 पद हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

उप समाहर्ता – 44

पुलिस उपाधीक्षक – 40

जिला समादेष्टा – 16

कारा अधीक्षक – दो

सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी – 65

झारखंड शिक्षा सेवा – 41

अवर निबंधक (राजस्व) – 10

सहायक निबंधक (कृषि)- छह

सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) – दो

नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी – नौ

प्रोबेशन पदाधिकारी – 17

Share This Article