रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC की ओर से 2020-21 का रिवाइज एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत 2021 मार्च तक कुल 8 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
नियुक्ति को लेकर जेपीएससी JPSC को सरकार की ओर से लगातार निर्देश दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जेपीएससी की ओर से रिवाइज एग्जामिनेशन कैलेंडर 2020-21 जारी किया गया है।
दिसंबर लास्ट वीक में भी प्रतियोगी परीक्षा
इस एग्जामिनेशन कैलेंडर के तहत मार्च 2021 तक कुल 8 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर ,सबडिवीजन एग्रीकल्चर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
वहीं 27 से 30 दिसंबर तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक जेपीएससी JPSC 2021 में फरवरी और मार्च माह में चार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
इसमें सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक, असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी। असिस्टेंट इंजीनियर और इंजीनियर के रिक्त पदों को भरा जाना है। इसी के तहत यह परीक्षा आयोजित होगी।
विश्वविद्यालयों में भी शिक्षक नियुक्ति
इसके ठीक बाद 22 से 24 फरवरी तक अर्बन डेवलपमेंट में अकाउंट अफसर के रिक्त पदों को लेकर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है।
विवि में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी नियुक्ति होगी। इसके अलावा जेपीएससी की ओर से जनवरी 2021 में विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परीक्षाओं की डेट शीट तैयार
552 असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में भी तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने की तैयारी भी है।
जेपीएससी की ओर से जल्द ही रीडर और प्रोफेसरों की नियुक्ति भी की जाएगी।
जेपीएससी के कैलेंडर में नियुक्ति को लेकर तमाम डेट शीट तैयार कर लिया गया है और इसी के तहत नियुक्ति प्रक्रिया 2021 में शुरू की जाएगी।