रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित मॉडल उत्तर जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा 19 सितंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए केंद्रों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न में आयोग ने छात्रों द्वारा दिए आपत्ति के बाद 11 प्रश्नों में सुधार किया है।
पहले पत्र (सामान्य अध्ययन- एक) में कुल नौ और दूसरे (सामान अध्याय-दो ) में कुल दो प्रश्नों में बदलाव किया गया है। कुल चार प्रश्न के लिए सभी को समान मार्क्स दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके लिए बहुत सारे आवेदन मिलने के बाद जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया है।