JPSC टॉपर शालिनी विजय, उनकी मां और भाई ने की आत्महत्या, केरल में मिला शव

Digital Desk
1 Min Read
प्रतीकात्मक तस्वीर

JPSC topper Tragic Family Suicide: केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कनाड इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है।

JPSC -01 (JPSC-01) की टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई मनीष विजय और मां शकुंतला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनके शव सरकारी आवास से मिले।

कौन थीं शालिनी विजय?

शालिनी विजय झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की टॉपर रह चुकी थीं और लंबे समय तक डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्यरत थीं। लेकिन दो साल पहले वह छुट्टी पर गई थीं और फिर वापस नहीं लौटीं। उनके भाई मनीष विजय कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

मनीष विजय ने एक हफ्ते पहले छुट्टी ली थी, लेकिन जब वह समय पर ऑफिस नहीं लौटे, तो उनके सहकर्मी उनके सरकारी आवास पहुंचे। घर से दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो शालिनी और मनीष फांसी पर लटके मिले, जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है आत्महत्या की वजह?

फिलहाल आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिवार कई दिनों पहले आत्महत्या कर चुका था, इसलिए शव सड़ने लगे थे।

Share This Article