रांची : झारखंड में 64 बाल विकास पदाधिकारी (Child Development Officer) की रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग (Women Child Development Social Security Department) के अधियाचना के बाद झारखंड लोकसेवा आयोग ने इस संदर्भ में विज्ञापन जारी किया है।
27 जून से इसके तहत ऑनलाइन आवेदन (Online Application) JPSC के वेबसाइट के जरिये लिए जायेंगे। 26 जुलाई तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।
32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
बाल विकास पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी रखा गया है।
बाल विकास पदाधिकारियों को पीबी 2-8300-34800 ग्रेड पे 5400 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे।
ट्रेनिंग की अवधि 2 साल की रखी जायेगी। JPSC ने प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है।
50 फीसदी पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित की गयी है। 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
एक पद खेल कोटा, एक पद ब्लाइंड व निशक्तों के लिए दो पद रखे गये हैं।