रांची: झारखंड सरकार की ओर से जारी नई नियमावली के तहत जेपीएससी की चार सिविल सेवा परीक्षा एक साथ आयोजित होगी।
इसे लेकर कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने हरी झंडी दे दी है।
दरअसल, सरकार की ओर से पिछले जेपीएससी में हुई गलतियों को सुधारते हुए और नई नियमावली के तहत जेपीएससी की परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी की परीक्षाएं एक साथ लेने का फैसला लिया गया है।
परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन जारी करने के भी निर्देश
जेपीएससी को इन चारों परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन जारी करने का निर्देश भी विभागीय स्तर पर जारी कर दिया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से 249 पदों पर नियुक्ति लेने के लिए जेपीएससी को निर्देश भी दिया गया है।
हालांकि, इसमें पदों की संख्या घटाई जा सकती है या सरकारी निर्णय के बाद बढ़ाई भी जा सकती है।
इसी माह लास्ट वीक तक आएगा विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, जनवरी के अंत तक या फरवरी माह के पहले सप्ताह में विज्ञापन इन चारों परीक्षाओं को लेकर जारी कर दिया जाएगा।
वहीं, नई नियमावली के तहत ही यह चारों परीक्षा आयोजित होगी।
विज्ञापन भी उसी आधार पर निकाला जाएगा। नई नियमावली के तहत जो उम्र सीमा निर्धारित की गई है, उसी उम्र सीमा को विज्ञापन में इंगित किया जाएगा।
क्या है नई नियमावली
सबसे बड़ी बात नई नियमावली के तहत अब परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई लिमिट नहीं रखा गया है।
इस बार प्लानिंग सर्विस को लेकर रिक्तियां नहीं भेजी गई है।
झारखंड एंप्लॉयमेंट सर्विस में 7 रिक्तियां मांगी गई है।
झारखंड पुलिस सर्विस में 40 झारखंड होम गार्ड सर्विसेज 16 झारखंड एजुकेशन सर्विस में 39 झारखंड म्यूनिसिपल सर्विस में 65 और झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में 82 रिक्तियां जेपीएससी को भेज दी गई है।