रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच के लिए JSCA सदस्यों को 14-15 नवंबर को मिलेंगे मैच के टिकट

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैच खेला जाना है।

इसे लेकर जेएससीए की ओर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए जेएससीएस सदस्यों को मैच का टिकट 14 और 15 नवंबर को दिया जायेगा।

सदस्यों को 14 नवंबर को जमशेदपुर कीनन स्टेडियम में और 15 नवंबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम के एमएस धोनी पवेलियन साउथ गेट में टिकट दिया जायेगा।

रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए JSCA सदस्यों को 14-15 नवंबर को मिलेंगे मैच के टिकट

सदस्य अपना टिकट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच ले सकते हैं। टिकट लेने के लिए सदस्यों को फोटो आईडी कार्ड साथ लाना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा सदस्य चाहें, तो टिकट खरीद भी सकते हैं। 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक एमएस धोनी पवेलियन से टिकट खरीदा जा सकता है।

एसोसिएशन के लाइफटाइम मेंबर 900 रुपये से पांच हजार रुपये तक के अधिकतम तीन टिकट खरीद सकेंगे।

एफिलिएटिड जिले अधिकतम 50 टिकट खरीद सकेंगे। इसमें 25 टिकट 900 रुपये और 25 टिकट 1200 रुपये के होंगे।

एफिलिएटिड स्कूल, क्लब और इंस्टीट्यूशन भी टिकट खरीद सकते हैं। ये 15 टिकट खरीद सकेंगे, जिनमें से 10 टिकट 900 रुपये और पांच टिकट 12 सौ रुपये वाले होंगे।

लोअर टिअर के लिए 1200, अपर टिअर के लिए 900 रुपये का टिकट होगा। इसके अलावा अन्य विंग के लिए भी टिकट की दर निर्धारित की गयी है।

Share This Article