JSCA स्टेडियम के स्वीमिंग कोच की इलाज के दौरान मौत

News Alert
2 Min Read

रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित JSCA स्टेडियम के स्वीमिंग कोच बादल कुमार (Badal Kumar) (22) की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई।बादल ने सोमवार को स्टेडियम में स्टॉफ क्वार्टर के चौथे तले से छलांग लगा लिया था।

गंभीर स्थिति में उसे पुलिस और आसपास रहने वाले लोगों ने पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई ।धुर्वा थाना पुलिस मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब मामले की जांच की तो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि स्वीमिंग कोच बादल ने प्रेम प्रसंग (love affairs) की वजह से खुदकुशी की है।

बादल मूल रूप से बिहार के बांकेपुर पटना का रहने वाला है

धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और हटिया DSP राजा कुमार मित्रा ने बादल के मोबाइल की जांच की। JSCA स्टेडियम के चौथे तल्ले से छलांग लगाने से पहले उसने जिन जिन लोगों से बात की है उसमें एक नंबर लड़की का है, जिसपर कई बार उसकी बात हुई है। पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस जांच में यह भी जानकारी मिली है कि उसने दो दिन पहले भी सफाई करने वाला केमिकल कोलिन पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन वह बच गया था। बादल मूल रूप से बिहार के बांकेपुर पटना का रहने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article