JSSC ने तीन प्रतियोगी परीक्षाओं के संभावित डेट को किया अनाउंस, जानें कौन से होंगे एग्जाम…

News Aroma Media

JSSC Competitive Exam Date Announced : फॉर्म (Form) भर कर परीक्षा का इंतजार कर रहे अथवा अभी फॉर्म भर रहे बेरोजगारों (Unemployed) के लिए खुशखबरी।

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3 प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के संभावित डेट को Announce कर दिया है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगस्त से सितंबर महीने में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (Post Graduate Trained Teacher Competitive Examination) होगी। स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा और नगरपालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा अक्टूबर माह में होगी।

JSSC ने तीन प्रतियोगी परीक्षाओं के संभावित डेट को किया अनाउंस, जानें कौन से होंगे एग्जाम…-JSSC announced the possible date of three competitive exams, know which will be the exam…

संभावित डेट

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा : 18 अगस्त से 10 सितंबर 2023

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 29 अक्टूबर 2023

जितनी सीटों पर होनी है बहाली

2137 पीजीटी शिक्षकों की होगी बहाली। इसमें बैकलॉग नियुक्ति के लिए 265 सीटें भी शामिल हैं. सीधी नियुक्ति से 11 विषयों में बहाली की जाएगी।

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग में 921 पदों पर नियुक्ति होगी। 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। 21 जुलाई तक इसका परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 23 जुलाई तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे।

इस परीक्षा के जरिए 12 गार्डेन अधीक्षक, 10 वेटनरी ऑफिसर, 24 सेनेटरी व फूड इंस्पेक्टर, 645 सेनेटरी सुपरवाइजर, 184 राजस्व निरीक्षक और 46 विधि सहायक की नियुक्ति होगी।

सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2025 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके तहत नियमित पदों पर 2017 और बैकलॉग के आठ पदों पर बहाली होगी।

JSSC ने तीन प्रतियोगी परीक्षाओं के संभावित डेट को किया अनाउंस, जानें कौन से होंगे एग्जाम…-JSSC announced the possible date of three competitive exams, know which will be the exam…

आवेदन 19 जुलाई तक भरे जाएंगे। 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई तय की गई है।

25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, Email ID और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।

इस परीक्षा से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के 05, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 और अंचल निरीक्षक के 185 पदों पर बहाली होगी। बैकलॉग (Backlog) से कनीय सचिवालय सहायक के 08 पदों पर नियुक्ति होगी।