Ranchi Competitive Exam: यदि प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन करने वाला आयोग एक ही परीक्षा के लिए एक कैंडिडेट को एक से अधिक Admit Card जारी कर दे तो इसे घोर लापरवाही ही तो कहा जाएगा।
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से ऐसी ही लापरवाही का एक उदाहरण सामने आया है। जब लापरवाही की जानकारी प्राप्त हुई तो आयोग ने 310 ऐसे कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिया।
27 से 29 नवंबर 2023 तक ली गई थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि JSSC ने 27 से 29 नवंबर 2023 तक झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण (Jharkhand Industrial Training) अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा ली थी। बताया जाता है कि कई अभ्यर्थियों ने एक पद के लिए कई बार आवेदन कर दिया था।
उधर, JSSC की लापरवाही से ऐसे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड कई बार जारी हो गया था। अभ्यर्थियों को कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने एडमिट कार्ड में लिखी तारीख पर एक्जाम दे दिया।
JSSC ने औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला था। 10 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिये गए थे।
JSSC ने आवेदन रद्द करने के लिए निकाले गए नोटिस में बताया है कि 310 अभ्यर्थियों ने एक ही पद के लिए कई बार आवेदन दिया था। ये लोग परीक्षा में भी शामिल हुए थे। ऐसे आवेदकों के सबसे अंतिम में किये गए आवेदन को वैध मानते हुए उनके पहले के किए सभी आवेदनों के रजिस्ट्रेशन (Registration) को रद्द किया जाता है।