JSSC CGL: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) के लिए अंतिम मॉडल उत्तर जारी किया है।
आयोग ने यह स्वीकार किया है कि परीक्षा के तीन पत्रों में कुल 20 प्रश्नों के उत्तर गलत थे, जबकि हिन्दी विषय में एक प्रश्न सिलेबस से बाहर था। जिसके बाद इन 21 प्रश्नों को रद्द कर सभी अभ्यर्थियों को उनके पूरे अंक देने का निर्णय लिया गया है।
8 प्रश्नों के उत्तर विकल्प गलत
आयोग ने बताया कि 20 प्रश्नों में 8 प्रश्नों के उत्तर विकल्प गलत थे और 12 प्रश्नों में एक से अधिक विकल्प सही थे। इनमें सामान्य ज्ञान, भाषा और क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के प्रश्न शामिल थे।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान के तीन, भाषा के चार, और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं जैसे खोरठा, संताली, संस्कृत, पंचपरगनिया, उर्दू, बांग्ला, कुरमाली और खड़िया में गलत उत्तर पाए गए।
आयोग ने पहले मॉडल उत्तर जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं, जिसके बाद विशेषज्ञ समिति (Expert committee) द्वारा पुनर्समीक्षा की गई। इसके आधार पर गलत प्रश्नों को रद्द कर उनके पूरे अंक दिए गए।
बताते चलें JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।