Ruckus in Ghatshila College Examination Center : JSSC CGL की परीक्षा (JSSC CGL Exam) में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को घाटशिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में पुलिस पदाधिकारीयों और शिक्षकों ने बैग अंदर नहीं ले जाने दिया।
जिसके बाद गुस्साए परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर खूब हंगामा किया। केंद्राधीक्षक प्रो SP सिंह ने परीक्षार्थी को काफी समझाया पर वे नहीं मान रहे थे।
सभी कहने लगे कि कोई अंदर नहीं जाएगा। इस पर प्रो सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि सिर्फ परीक्षार्थी एडमिट कार्ड एवं कलम लेकर ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं।
कॉलेज परिसर के अंदर होनी चाहिए व्यवस्था
जमकर हंगामा करने के बाद अंत में परीक्षार्थियों ने आसपास की दुकानों में अपना बैग रखकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए। परीक्षार्थियों का कहना था कि कॉलेज परिसर के अंदर कहीं भी बैग और मोबाइल रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।
अब बाहर सड़क किनारे अपना सामान तथा मोबाइल किसके भरोसे छोड़ दें। यह पूरी System की गलती है। कितने छात्रों को होटल में सामान रखना पड़ा, जिसके कारण उन्हें होटल में दो दिन का पैसा भुगतान करना पड़ा। हालांकि भारी हंगामे के बाद परीक्षा निर्धारित समय से तीनों परीक्षा केंद्र में शुरू हुई।