JSSC-CGL Exam in Ramgarh : रामगढ़ जिले में JSSC-CGL Exam रविवार को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई।
रविवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने बताया कि रामगढ़ जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी JSSC-CGL की परीक्षा आयोजित की गई थी। दूसरे दिन भी 10452 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।
6175 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए
रविवार को 6175 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। दूसरे दिन 4277 परीक्षार्थी की अनुपस्थित रहे। DC ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे।
परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ पुलिस जवान भी मुस्तैद थे। इसके अलावा 10 फ्लाइंग स्क्वायड टीम (Flying squad team) भी काम कर रही थी।
सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक तीन पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 20904 परीक्षार्थियों की जगह 11775 परीक्षार्थियों ने ही अपनी किस्मत आजमाई। सभी आंसर शीट को कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है।