JSSC CGL Exam Paper Leaked: झारखंड में झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की और से आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक (CGL Exam Paper Leak) के आरोपों की जांच अब FIR दर्ज कर की जाएगी।
गृह विभाग के आदेश पर रांची पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करेगी। FIR दर्ज होने के बाद इस केस को CID टेकओवर कर अनुसंधान करेगी।
गौरतलाप है कि इस मामले की CID से जांच का आदेश मुख्यमंत्री Hemant Soren ने दिया है। बताया जाता है कि गृह विभाग में FIR दर्ज करने संबंधी आदेश पर सहमति बन गई है। विभागीय मंत्री के आदेश के बाद इस संबंध में पत्राचार किया जाएगा।
पूरी तैयारी के साथ प्राथमिकी दर्ज करेगा गृह विभाग
जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने FIR दर्ज करने का फैसला कर लिया है। पुलिस के ऑनलाइन FIR सिस्टम में आई शिकायतों के आधार पर पेपर लीक से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
इसके अलावा मामले की जांच भी की जा रही है, जिसमें सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है। गृह विभाग इस केस में पूरी तैयारी के साथ FIR दर्ज कर करेगा।
कल हाईकोर्ट में मामले की होनी है सुनवाई
गौरतलब है कि JSSC CGL Exam में प्रकाश सिंह द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन ने आदेश दिया था कि परीक्षा में पेपर लीक के मामले में याचिकाकर्ता द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की जाए। 22 दिसंबर को हाईकोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई होनी है।
29 सितंबर को की गई थी शिकायत
ध्यातव्य है कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि परीक्षा के बाद 29 सितंबर को उन्होंने रांची पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया था कि याचिकाकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच और मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी कोर्ट को दें।