JSSC-CGL Exam: लातेहार जिले के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर JSSC-CGL की परीक्षा (JSSC-CGL Exam) हुई। इनमें एक परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान (स्थल कोड 606) पर परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक और वीक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों ने प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र वितरित कर दिया।
इस कारण परीक्षार्थियों के समक्ष अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी। OMR शीट भरने के बाद उन्हें ह्वाइटनर लगाकर परीक्षा देने का निर्देश दिया गया।
परीक्षार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा में ह्वाइटनर का प्रयोग या Over Writing वर्जित है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
OMR Sheet में किसी प्रकार की छेड़छाड़ उचित नहीं
इसकी जांच होनी चाहिए। परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र मिलने के बाद OMR शीट भरना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को पता चला कि सभी परीक्षार्थियों को पहली पाली की जगह दूसरी पाली का प्रश्नपत्र दे दिया गया है।
आनन-फानन में केंद्राधीक्षक और वीक्षकों ने सभी परीक्षार्थियों को ह्वाइटनर का इस्तेमाल करने को कहा। इस पर परीक्षार्थियों ने कहा कि JSSC CGL की परीक्षा में ह्वाइटनर का प्रयोग या OMR Sheet में किसी प्रकार की छेड़छाड़ उचित नहीं है। इससे तो वे डिसक्वालिफाई (Disqualify) हो जाएंगे।
इस पर सभी परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक और वीक्षकों ने कहा कि ऐसा करने के लिए आदेश मिला है। इस संबंध में केंद्राधीक्षक राजू हांसदा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। परीक्षा के वरीय पदाधिकारी सह AC Rama Ravidas ने कहा कि किसी परीक्षा केंद्र से इस तरह की सूचना नहीं मिली है।